"क्या ईश्वर है?" "ईश्वर कहाँ है?" "क्या आत्मा होती है?" क्या पुनर्जन्म होता है? मृत्यु क्यूं होती है? "मरने के बाद कहाँ जाते हैं? क्या स्वर्ग-नर्क होते हैं? "भाग्य या मेहनत?" ये सभी ऐसे टॉपिक है जिस पर हजारों लेख व किताबें लिखी जा चुकी है इन सभी लेखो में या किताबों मे एक समानता होती है कि ये सभी लेख व किताबें लेखकों के अपने ख़ुद के भावनात्मक अनुभव पर आधारित होते हैंं और अन्य कोई इन लेखों से ऐसा मार्गदर्शन या लाभ नही उठा सकता जब तक कि वो ख़ुद वैसा अनुभव ना कर ले।और आप सभी अच्छे से जानते है
दोस्तो यह वेब साइट ईश्वर के बारे में ऐसे तथ्य को प्रस्तुत करेगी जो ना सिर्फ़ आपकी बुद्धि को संतुष्ट करे बल्कि विज्ञान और तर्कशक्ति पर भी खरे उतर पायें। इसके साथ ही आप भी इन तथ्यों को अपने ख़ुद के अनुभव में बिना किसी खास मेहनत के उतार पायेगें। और उस सर्व शक्तिमान का अनुभव कर पायेगें।
ये तथ्य आपकी ख़ुद की धार्मिक मान्यताओं या अवधारणाओं के अनुरूप हों या ना हों लेकिन एक बात जरूर है कि ये तथ्य आप के विचारों को उद्वेलित करेंगे और ये भी हो सकता है इन तथ्यों को पढने के बाद आप असहज महसूस करे। इसलिये आप से गुजारिश है कि आप विवेक से काम लें।
इस वेबसाइट पर दी गयी सभी जानकारी सिर्फ अनुभव करने के लिये हैंं, बहस करने के लिये नहीं।
इस वेबसाइट पर दी गयी सभी जानकारी सिर्फ अनुभव करने के लिये हैंं, बहस करने के लिये नहीं।
औरों के अनुभव औरों के ही होते हैं। उनसे सिर्फ और सिर्फ प्रेरणा लें। सिर्फ खुद केअनुभव को सच मानें।
ये ही सच जानने का एकमात्र तरीका है।
Urs Truly,
Satya Anugrahi
No comments:
Post a Comment